चुनावी प्रक्रिया पर फिर सवाल..कब थमेगा ये बवाल?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सीधी टक्कर है. चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से नाम गायब होने के मुद्दे पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के मसले की एंट्री हो गई और बात पूर्वांचलियों तक जा पहुंची है.दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी वोटर लिस्ट से पूर्वांचलियों के नाम हटवा रही है...आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर पत्र लिखा है. दिल्ली के पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने फर्जी वोट बनाने का नया तरीका निकाला है.अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और नेता अपने घर के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. इन पर तुरंत FIR दर्ज करके कार्रवाई की जाए. बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के पते पर 33 नए वोटर जोड़ने के लिए आवेदन दिए गए. अगर ये बीजेपी उम्मीदवार की मर्जी से हुआ है तो तुरंत प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से डिसक्वालीफाई किया जाए.'' आज इसी मुद्दे पर आज सीधा सवाल में जोरदार बहस संदीप चौधरी के साथ