Loksabha Election 2024: रायबरेली का चुनावी मैदान, बूथ-बूथ घूमते दिखे राहुल | Raebareli | Rahul
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज पांचवें चरण के चुनाव के लिए वोटिंग हुई है. यूपी में 5 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग हुई है. रायबरेली सीट पर भी आज वोट डाले गये. राहुल गांधी पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वोटिंग के दिन राहुल गांधी रायबरेली के बूथों पर घूमते नजर आए. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 49 सीटों पर वोटिंग आख़िरी दौर में है...चुनाव तो 49 सीटों पर हो रहा है लेकिन जिस सीट पर सबसे ज़्यादा नज़र है वो हैं रायबरेली और अमेठी.ये दोनों सीट 2019 तक गांधी परिवार का गढ़ मानी जाती थीं...लेकिन 2019 में अमेठी से राहुल गांधी की हार और 2024 में सोनिया गांधी के चुनाव न लड़ने के एलान के बाद गांधी परिवार से अमेठी के कनेक्शन को लेकर सवाल उठ रहे थे...मगर आख़िरी वक़्त में राहुल गांधी ने रायबरेली से ख़ुद लड़ने का एलान कर एक बार फिर रायबरेली को सुर्खियों में ला दिया.