Rahul Gandhi ने अमेरिका से फिर मोदी सरकार को घेरा, इजरायल-चीन पर दिया चौंकाने वाला बयान | ABP News
Rahul Gandhi In America: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में एक बार फिर बीजेपी को निशाने पर लिया है. राहुल गांधी ने विपक्ष का नेता बनने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह (लोकसभा में विपक्ष का नेता बनना) मेरी ओर से पहले किए गए काम का विस्तार है. भारत में कांग्रेस, उसके सहयोगियों की लड़ाई भाजपा और आरएसएस से है. यह एक वैचारिक युद्ध है. राहुल ने आगे कहा, “वे भारत के दो बिल्कुल अलग दृष्टिकोण हैं. हम एक बहुल दृष्टिकोण में विश्वास करते हैं, एक ऐसा दृष्टिकोण जहां सभी को फलने-फूलने का अधिकार है. भारत में सभी कल्पनाएं स्वतंत्र रूप से घूम सकती हैं, जहां आपको इस आधार पर सताया नहीं जाता कि आप किस धर्म में विश्वास करते हैं, आप किस समुदाय से आते हैं या आप कौन सी भाषा बोलते हैं, जबकि एक बहुत कठोर, केंद्रीकृत दृष्टिकोण है.. तो यही परिदृश्य है. फिर, आप जानते हैं, हम उस परिदृश्य पर लड़ते हैं.”