Raebareli-Waynad को लेकर Rahul Gandhi पर मंडराया संकट, Priyanka Gandhi इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी कल केरल पहुंचे...वायनाड से जीत के बाद पहली बार समर्थकों को धन्यवाद कहा...इस दौरान राहुल गांधी ने अपने धर्मसंकट का जिक्र किया...धर्मसंकट इस बात कि कौन सी सीट वो छोड़ेंगे...बाकायदा मंच से उन्होंने इस बारे में लोगों से बात भी की...लेकिन सवाल ये कि...राहुल गांधी वायनाड सीट रखेंगे या रायबरेली...और अगर रायबरेली सीट छोड़ते हैं तो...क्या वहां से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी... कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (12 जून, 2024) को कहा कि धर्मसंकट में फंस गया हूं कि सांसद रायबरेली से रहूं या वायनाड़ से रहूं. केरल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''मैं इस दुविधा में हूं कि मैं वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का. मुझे उम्मीद है कि वायनाड और रायबरेली के लोग मेरे फैसले से खुश होंगे.''