Rahul Gandhi Manipur Visit: राहुल गांधी एक्टिव... क्या मुद्दों में हैं सेलेक्टिव? | ABP News
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार (8 जुलाई) को मणिपुर के जिरिबाम जिले पहुंचे और वहां राहत कैंपों में पहुंचकर पीड़ितों से भी मुलाकात की. इस पर कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने पीएम मोदी की रूस यात्रा पर तंज कसा. उन्होंने कहा, "गैर-जैविक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को जा रहे हैं और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मणिपुर जा रहे हैं. यह उनका तीसरा दौरा है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने आगे कहा कि पिछले 17 महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के बारे में कुछ नहीं कहा है. वह मणिपुर के मुख्यमंत्री से नहीं मिले हैं, मणिपुर के राजनीतिक दलों, सांसदों, विधायकों से नहीं मिले हैं और वह मणिपुर गए ही नहीं हैं, 45 घंटे के लिए भी नहीं. जयराम रमेश ने कहा कि लोगों को संवेदनशील तरीके से यह दिखाने के लिए राहुल गांधी का यह तीसरा दौरा है कि आपका दर्द हमारा दर्द है.