मंच पर बाल-बाल बचे Rahul gandhi । Loksabha election । INDIA Alliance । BJP
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
27 May 2024 10:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसातवें चरण के चुनाव के लिए आज बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी ने बख्तिरयापुर...पालीगंज और जगदीशपुर में मंच साझा किया. राहुल गांधी इस चुनाव में दूसरी बार बिहार पहुंचे थे. राहुल ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला किया । हालांकि मीसा भारती की रैली के लिये जो मंच बना था वो नेताओं के पहुंचते ही धंस गया...जैसे जैसे चुनाव का आखिरी चरण करीब आ रहा है... कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के हमले भी तेज हो रहे हैं... हिमाचल के चंबा में प्रियंका ने कहा कि मोदी सरकार अरबपतियों के कर्ज माफ कर सकती है... लेकिन पुरानी पेंशन योजना के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं... इससे पहले प्रियंका ने पंजाब में खटाखट वाला बयान दिया था..