Rahul Gandhi on BJP-RSS : छात्र संगठन के प्रदर्शन में राहुल गांधी का RSS-BJP पर तगड़ा अटैक | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने INDIA गठबंधन के छात्र संगठन के प्रदर्शन में भाग लेते हुए भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, और वर्तमान सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है और युवा वर्ग को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं।राहुल गांधी ने कहा, "इस देश में किसी को रोजगार नहीं मिलेगा, क्योंकि भाजपा और आरएसएस सिर्फ अपनी राजनीति और स्वार्थों में व्यस्त हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन आरएसएस और भाजपा को हर मोर्चे पर पीछे हटने के लिए मजबूर करेंगे।राहुल गांधी का यह बयान भारत के युवा वोटरों को आकर्षित करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, जो बेरोजगारी और भविष्य को लेकर असंतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि जब तक देश में रोजगार के मुद्दे का समाधान नहीं होता, तब तक युवा वर्ग को असल परिवर्तन का अनुभव नहीं होगा।