Rahul Gandhi on EVM: राहुल की ब्लैक बॉक्स थ्योरी...मुमकिन है हेरा फेरी ? | Elon Musk | ABP News
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
17 Jun 2024 09:00 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRahul Gandhi on EVM: राहुल की ब्लैक बॉक्स थ्योरी...मुमकिन है हेरा फेरी ? | Elon Musk | ABP News ABP News: ईवीएम फिर सवालों में है...फिर बयानों का बवंडर उठ रहा है...और फिर ईवीएम Vs बैलेट की राजनीति आकार लेने लगी है...खास बात ये है...कि इस बार ईवीएम से जुड़ी कंट्रोवर्सी का दायरा सिर्फ अपने देश तक नहीं...बल्कि इंटरनेशनल है...नई कंट्रोवर्सी की जड़ में अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क का एक ट्वीट है...जिसके सामने आते ही देश के अंदर कुछ दिनों से ईवीएम के मुद्दे पर छाई खामोशी टूट गई...राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक विपक्ष के तमाम नेता ईवीएम के मुद्दे पर आक्रामक हैं. तो चुनाव आयोग भी एक्शन में है.