(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahul Gandhi PC : वीर सावरकर से लेकर संवैधानिक संस्थाओं तक, राहुल ने ऐसे बोला मोदी सरकार पर हमला
Rahul Gandhi: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' फिलहाल महाराष्ट्र से गुजर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता करके मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में पिछले 8 साल से डर का माहौल है, नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है. राहुल ने कहा कि शायद बीजेपी के नेता हिंदुस्तान के किसान और युवाओं से बात नहीं करते हैं. यदि वे करते तो उन्हें पता लगता कि हिंदुस्तान के किसान और युवाओं को सामने का रास्ता नहीं मिल रहा है. बेरोजगारी फैल रही है, महंगाई फैल रही है, किसान को सही दाम नहीं मिल रहा है. इस माहौल के खिलाफ हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रखा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तो मीडिया को भी कंट्रोल करके रखा है. उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट में हमें बोलने नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा था, इसीलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की. रोजगार पर मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा कि युवा को ये भरोसा नहीं कि उसे रोजगार मिल सकता है, चाहे वो कुछ भी पढ़ ले, किसी भी यूनिवर्सिटी से कोई भी डिग्री ले ले. उन्होंने कहा कि मुझे एक भी युवा ऐसा नहीं मिला जिसने कॉन्फिडेंस से कहा हो कि हां.. मुझे रोजगार मिल जाएगा.