Rahul Gandhi ने सरकारी बैंक पर उठाए सवाल, Nirmala Sitharaman ने दिया करारा जवाब | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकारी बैंकों के कामकाज को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे, अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने राहुल गांधी को जवाब दिया है। निर्मला ने राहुल गांधी के आरोपों को आंकड़ों के साथ नकारा है और आरोप लगाया है कि राहुल गांधी बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं। राहुल का बयान मेहनत करने वाले बैंक के कर्मचारियों और बैंकिंग सेवा से लाभान्वित होने वाले आम नागरिकों का अपमान है। निर्मला ने कहा है कि मोदी सरकार में बैंकिंग सेवा में कई बदलाव हुए हैं, निर्मला ने ये आरोप लगाया है कि यूपीए के राज में पक्षपातपूर्ण तरीके से अंधाधुंध लोन बांटे जाते थे जिससे कि सरकारी बैंकों की सेहत बिगड़ गई थी। मोदी सरकार में सरकारी बैंक मजूबत हुए हैं। यूपीए सरकार में बैंक कर्मचारियों पर सत्ता में बैठे लोगों के करीबियों के लिए ATM की तरह इस्तेमाल होता था, बैंक कर्मचारियों को डरा धमकाकर करीबियों को मनमाना लोन दिलवाया जाता था..