Rahul Gandhi असम के सिलचर पहुंचे, बाढ़ प्रभावितों से करेंगे मुलाकात | Assam Flood
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAssam Flood: असम में इस समय बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पिछले एक महीने में बाढ़ की वजह से राज्य में 58 लोगों की जान चली गई है. इसके अलावा 23 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ की वजह से लोगों को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है. बाढ़ की वजह से जानवरों को नुकसान हो रहा है और कई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है. राज्य में सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. ब्रह्मपुत्र और 9 अन्य नदियों का जल स्तर नेमाटीघाट, तेजपुर, धुबरी और गोलपारा में खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि नदियों का पानी-पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है. बनाए गए हैं 577 राहत शिविर बाढ़ की वजह से राज्य में 27 जिलों में 577 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. इस समय 5,26,000 से ज्यादा लोगों ने राहत शिविर में शरण ली हुई है. भोजन और अन्य सहायता के लिए वितरण केंद्र भी बनाए गए हैं. बाढ़ की वजह से 3,535 गांव जलमग्न हो गए हैं. 68,768.5 हेक्टेयर फसल क्षेत्र भी जलमग्न हो गया है. बाढ़ प्रभावितों से मिलने के लिए राहुल गांधी आज असम पहुंचें हैं. इसके बाद वो मणिपुर में हिंसा प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे.