Rahul Gandhi अमेरिका में बोले- 'देश के संस्थागत ढांचे पर खास लोगों का कब्जा' | Dallas University
Rahul Gandhi America Tour Latest News: अमेरिका के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने वहां के टेक्सास में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, "आरएसएस का मानना है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है. हमारा मानना है कि इसमें सभी को शामिल होने की अनुमति दी जानी चाहिए, सपने देखने की अनुमति दी जानी चाहिए और उनकी जाति, भाषा, धर्म, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें जगह दी जानी चाहिए.” लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने टेक्सास में आयोजित इस कार्यक्रम में आगे कहा कि यह लड़ाई है और यह लड़ाई लोकसभा चुनाव 2024 में स्पष्ट हो गई जब भारत के लाखों लोगों ने स्पष्ट रूप से समझा कि भारत के प्रधानमंत्री भारत के संविधान पर हमला कर रहे हैं... मैंने आपसे जो भी कहा है, वह संविधान में है. आधुनिक भारत की नींव संविधान है. चुनाव में लोगों ने जो स्पष्ट रूप से समझा, और मैंने इसे होते हुए देखा.