New Delhi Railway Station भगदड़ पर बोले Rahul Gandhi, 'एक बार फिर रेलवे की नाकामी और...', | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNew Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) को बड़ा हादसा हुआ. प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर मची भगदड़ में 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 15 लोगों की मौत की पुष्टि एलएनजेपी अस्पताल ने की है. वहीं तीन लोगों की मौत की पुष्टि लेडी हार्डिंग अस्पताल ने की है. भगदड़ के बाद इन्हीं दो अस्पतालों में घायलों को ले जाया गया था. रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने भगदड़ के बाद उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक आई अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 4 विशेष ट्रेनें चलाई गईं. अब भीड़ कम हो गई है.'' कब हुई घटना? भगदड़ की यह घटना रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर हुई. जब प्रयागराज जाने के लिए हजारों की भीड़ स्टेशन पर मौजूद थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 14 पर खड़ी थी तब वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.