Rahul Gandhi Sambhal Visit : संभल के लिए रवाना हुए Rahul Gandhi, यूपी में हलचल तेज
ABP News TV के अनुसार, संभल हिंसा पर सियासत का नया अध्याय शुरू हो गया है। कांग्रेस ने आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संभल दौरे का एलान किया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हिंसा के बाद प्रभावित लोगों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए वे वहां जा रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने बाहरी लोगों के संभल आने पर रोक लगा दी है, ताकि स्थिति और न बिगड़े। प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी लागू की है। कांग्रेस के इस दौरे को लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। भाजपा ने इसे राजनीति करने का प्रयास बताया, जबकि कांग्रेस ने इसे जनता के हक में कदम बताया है।


























