India China Clash : राहुल का बयान...सेना का अपमान ? | Tawang | LAC
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppChina Controversy: चीन को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी चौतरफा घिर गए हैं. बीजेपी के कई नेता राहुल गांधी से सीधे तौर पर सवाल पूछ रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के कुछ दिनों बाद राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया, जिस पर भाजपा ने पलटवार किया है.
राहुल गांधी ने कहा, "चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन भारत सरकार स्थिति की गंभीरता को समझे बिना गहरी नींद में है. चीन की तैयारी केवल घुसपैठ के लिए नहीं थी, बल्कि पूर्ण पैमाने पर युद्ध के लिए थी." राहुल के इस बयान पर राजस्थान के भाजपा नेता राजेंद्र राठौर ने कहा, "एक तरफ आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते हैं, वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी देश के जवानों के शौर्य व पराक्रम पर बार-बार प्रश्नचिन्ह उठाते हैं. ऐसी निम्न स्तर की टिप्पणियों से इनका चरित्र देश के समक्ष उजागर हो रहा है."