Rajnath Singh के फोन कॉल के आरोपों का Rahul Gandhi ने बताया सच! | Om Birla | K Suresh
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRajnath Singh targeted Rahul Gandhi: विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच लोकसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद को लेकर खींचतान देखने को मिल रही है. सरकार का दावा है कि सर्वसहमति से स्पीकर चुनाव किया जा रहा है. हालांकि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह पर आरोप लगाया था कि फिर हमारे नेता का अपमान किया जा रहा है. जिस पर अब राजनाथ सिंह ने पलटवार किया है. राहुल गांधी ने राजनाथ पर आरोप लगाया था कि उनकी बात मल्लिकार्जुन खरगे से हुई थी. उन्होंने कॉल करने को कहा था, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं किया. हमारे नेताओं का अपमान किया जा रहा है. राजनाथ सिंह ने दिया जवाब केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'मल्लिकार्जुन खरगे एक वरिष्ठ नेता हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं. कल से मेरी उनसे तीन बार बातचीत हो चुकी है.'