Rahul Gandhi ने संभाली नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी, जानिए क्या मिलेंगे अधिकार? | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRahul Gandhi ने संभाली नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी, जानिए क्या मिलेंगे अधिकार? | ABP News | भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने पूर्व अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद राहुल गांधी से आग्रह किया था कि वह निचले सदन में नेता प्रतिपक्ष का जिम्मा संभालें. इस पर राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति में कहा था कि वह इस पर विचार करेंगे. अब मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऐलान किया कि राहुल गांधी ही नेता प्रतिपक्ष होंगे. लोकसभा में अगर किसी दल को कुल सीटों का 10 फीसदी या उससे ज्यादा हासिल होता है तो वह विपक्षी दल का दर्जा हासिल करता है. साल 2014 के बाद पहली बार कांग्रेस को लोकसभा में विपक्ष का दर्जा मिलेगा. साल 2014 में कांग्रेस को 44 और साल 2019 में 52 सीटें मिलीं थीं