राहुल को 'जात' पसंद है ! जब नहीं सत्ता तब चला जाति का 'पत्ता'!
भारतीय राजनीति में जाति एक ध्रुव सत्य है । उत्तर भारत हो या फिर दक्षिण भारत । पूरब हो या पश्चिम । देश के किसी कोने में चले जाएं राजनीति के साथ साथ पूरा सामाजिक ताना बाना जाति के आसपास ही घूमता है । जाति ही चुनाव में जीत हार तय करती है । कांग्रेस के सबसे बड़े नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के कांग्रेस अधिवेशन में फिर से जाति का राग छेड़ा है । जाति गणना को लेकर मोदी सरकार को घेरा है । पहले राहुल गांधी का आज का बयान सुनिए, फिर राहुल की इस जाति गणना की मांग का पूरा सच देश के सामने रखेंगे । राहुल गांधी जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं । और उनकी ये मांग आज से नहीं है । पिछले कई महीनों से वो मोदी सरकार पर जातीय जनगणना के लिए दबाव बना रहे हैं । भारतीय राजनीति में जाति एक ध्रुव सत्य है । उत्तर भारत हो या फिर दक्षिण भारत । पूरब हो या पश्चिम । देश के किसी कोने में चले जाएं राजनीति के साथ साथ पूरा सामाजिक ताना बाना जाति के आसपास ही घूमता है । जाति ही चुनाव में जीत हार तय करती है । कांग्रेस के सबसे बड़े नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के कांग्रेस अधिवेशन में फिर से जाति का राग छेड़ा है । जाति गणना को लेकर मोदी सरकार को घेरा है । पहले राहुल गांधी का आज का बयान सुनिए, फिर राहुल की इस जाति गणना की मांग का पूरा सच देश के सामने रखेंगे । राहुल गांधी जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं । और उनकी ये मांग आज से नहीं है । पिछले कई महीनों से वो मोदी सरकार पर जातीय जनगणना के लिए दबाव बना रहे हैं ।

























