Rajasthan BJP Crisis: Devi Singh Bhati के आरोपों में कितनी सच्चाई? BJP में पैदा इस कलह का विश्लेषण
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDevi Singh Bhati Vs Rajendra Rathore: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लगे झटके के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी ने राजेंद्र राठौड़ को निशाने पर लिया है. इसके पीछे कई बातें सामने आ रही हैं. दरअसल, जिस तरह से राजस्थान में लोकसभा चुनाव के परिणाम आए हैं उसके बाद अब बीजेपी ने समीक्षा करना शुरू कर दिया है. जातिगत क्षेत्रवार समीक्षा हो रही है. ऐसे में कई नेताओं को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. जिनमें क्षत्रिय समाज की तरफ से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा हो रही है. क्या बोले देवी सिंह भाटी? इसके लिए 69 साल के राजेंद्र राठौड़ दिल्ली में डटे हुए हैं. राठौड़ के समर्थन में यहां पर तमाम नेता हैं. सूत्रों का कहना है कि पार्टी के कई विधायक भी चाहते हैं राजेंद्र राठौड़ को मुख्य भूमिका में लाया जाए. मगर, उसके पहले ही अब बीजेपी के बुजुर्ग नेता देवी सिंह भाटी ने दूसरे मुद्दे पर राठौड़ को घेर लिया है.