Rajasthan Bypolls 2024: थप्पड़कांड के बाद समर्थकों का बवाल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
14 Nov 2024 09:32 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRajasthan Bypolls 2024 के तहत बुधवार (13 नवंबर) को देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान जबरदस्त बवाल हुआ। कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद तनाव बढ़ गया। घटना के बाद पुलिस ने देर रात नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया, जिससे उनके समर्थक आक्रोशित हो गए। आरोप है कि मीणा के समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ पत्थरबाजी की। इस हिंसक घटना के बाद पुलिस ने भी स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। घटना के बाद इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इस उपचुनाव में यह घटना राजनीतिक माहौल को गर्मा सकती है।