Rajasthan Election 2023: राजस्थान में महंगाई बनेगी बड़ा मुद्दा, कांग्रेस सरकार को कितना होगा नुकसान?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने आज राजस्थान में प्रचार किया. दोनों ही नेताओं ने जमकर बीजेपी पर हमला किया! कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ''सरकारें 5 साल में बदल जाती हैं. जनता तय करती है कि हमारा नेता कौन होगा, जनता को चुनाव में विवेक से सोचना चाहिए. आजकल धर्म और जाति के आधार पर राजनीति चल रही है. आजकल धर्म के नाम पर लोग वोट मांग रहे हैं.'' प्रियंका गांधी ने कहा कि आपको एक बहुत बड़ा निर्णय करना है. आप सोच समझकर निर्णय करेंगे तो आप ऐसी सरकार चुनेंगे जो आपके लिए काम करेगी. बीजेपी पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा, ''राजस्थान में बीजेपी बिखरी हुई पार्टी है. उनसे पूछिए कि कौन सीएम हैं तो उसका जवाब नहीं दे सकती है. पीएम मोदी कोने-कोने में घूम रहे हैं जैसे अपना सीएम ढूंढ रहे हैं. अपने नेता में खुद ही विश्वास नहीं है. अपने नाम पर वोट मांग रहे हैं. दिल्ली से तो सरकार चलाने नहीं आएंगे. अपने नेताओं को परे कर दिया है, अपने नाम पर वोट मांग रहे हैं.''