Rajasthan Election 2023: क्या हर बार की तरह राजस्थान में बदल जाएगा राज, या जनता बदलेगी इसबार रिवाज?
पीएम मोदी ने बुधवार (22 नवंबर) को सागवाड़ा (डूंगरपुर) और कोटड़ी (भीलवाड़ा) में सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘‘आप लोगों को कांग्रेस का इतिहास मालूम है. अगर कोई भी कांग्रेस में सच बोले और सच बोलने के कारण इस परिवार को यदि थोड़ी सी भी असुविधा हो जाए. कांग्रेस के इस परिवार को थोड़ा सा भी अगर चुभ जाए तो मान लेना कि उसकी राजनीति तो गड्ढे में गई.’’ पीएम ने आगे कहा, ‘‘पूरे कांग्रेस में जिस-जिस ने इस परिवार के सामने कुछ भी कहा, कुछ भी बोला वह मरा समझो.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजेश पायलट ने एक बार कांग्रेस के इस परिवार को, कांग्रेस की भलाई के लिए चुनौती दी थी. फिर वह भी झुक गए थे.’’ पीएम का इशारा उस घटना की ओर था जब दिवंगत राजेश पायलट ने 1997 में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सीताराम केसरी के खिलाफ चुनाव लड़ा और इसके बाद पार्टी आलाकमान का समर्थन एक तरह से गंवा दिया था.