Rajasthan Election 2024 : बंद कमरे में मीटिंग, हो गई सत्ता की सेटिंग ! | Abp News
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. वहीं राजस्थान में बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. इसको लेकर सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर राजस्थान में टिकट बंटवारें में इतनी देरी क्यों हो रही है. पिछले दिनों सियासी गलियों में खबरें थी कि सीएम राजे चुनाव में अपनी भूमिका तय नहीं होने के लेकर कथित तौर पर नाराज हैं.
वहीं इन्हीं खबरों के बीच वसुंधरा राजे की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात हुई है. साथ ही बीजेपी महासचिव बीएल संतोष से भी राजे मिली हैं. इस मुलाकात के बाद प्रदेश की सियासी गलियारें में कई तरह की चर्चाएं हैं.
सूत्रों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी राजस्थान चुनाव में वसुंधरा राजे सिंधिया को कोई बड़ी भूमिका दे सकती है. इसके बाद कयास ये भी हैं कि पार्टी उन्हें कथित तौर पर संतुष्ट करने के लिए कोई अहम रोल दे सकती है. अब सवाल ये है कि ये भूमिका क्या हो सकती है. टिकट बंटवारे से लेकर चुनाव प्रचार तक कोई भी बड़ी जिम्मेदारी उन्हें दी जा सकती है.