Rajasthan Rain: 'चक्रव्यूह' में Ajmer...प्रशासन ने कर दी देर..सेना ने संभाली कमान! | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: क्या राजस्थान का अजमेर डूब जाएगा... इस डर के साए में पिछले कई दिन से अजमेर का एक-एक वाशिंदा जी रहा है... क्योंकि फॉयसागर झील में आई दरार ने पूरे शहर में हाहाकार मचा दिया है... तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि रात के अंधेरे में प्रशासनिक अधिकारी, NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंची हुई हैं... जो झील में आई दरारों को भरने में लगी है... पाल से आ रहे पानी को रोकने के लिए 1000 बजरी से भरे कट्टे लगाए लगाए गए थे... लेकिन इतना सब होने के बाद भी झील के पाल से पानी रुक नहीं आ रहा है... और अब झील के विस्फोट से अजमेर को बचाने के लिए सेना को मोर्चा संभालना पड़ा है... 40 से ज्यादा जवानों को इस काम में लगाया गया है... शासन प्रशासन के टेशन इसलिए भी बड़ी है कि अजमेर में लगातर बारिश हो रही है...जिससे फॉयसागर झील में पानी बढ़ता जा रहा है... ऐसे में अगर झील फटी तो अजमेर में बाढ़ आ सकती है...