Rajasthan Rains: बूंदी में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, उफान पर नदियां, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त |
ABP News: मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक बाढ़ और बारिश का कहर लगातार जारी है। जहां एक ओर बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में यह बारिश लोगों के लिए गंभीर मुसीबत बन चुकी है।हाल ही में जैसलमेर में भारी बारिश ने एक परिवार के लिए त्रासदी का रूप ले लिया। इस इलाके में हुई मूसलधार बारिश के बाद स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि एक मकान ढह गया। इस हादसे में तीन लोगों की दुखद मौत हो गई। भारी बारिश के चलते मकान की संरचना कमजोर हो गई थी, और अंततः वह बारिश का दबाव सहन नहीं कर सका, जिससे वह धराशायी हो गया।जैसलमेर के इस हादसे ने स्थानीय समुदाय को गहरा झटका दिया है। बाढ़ और बारिश की वजह से प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्यों की स्थिति भी गंभीर है। प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने राहत अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन भारी बारिश की वजह से राहत कार्यों में भी कठिनाइयाँ आ रही हैं





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

