Rajendra Nagar Accident: दिल्ली हादसे को लेकर AAP ने खिलाफ सड़क पर उतरी BJP | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
29 Jul 2024 12:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 27 जुलाई को पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत के बाद से राष्ट्रीय राजधानी के लोग सदमे में हैं. इस बीच घटना के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, एमसीडी ने एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से तीन लोगों की मौत की घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने का फैसला लिया है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नगर निगम की एक टीम रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से संचालित कई कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ को सील करने पहुंची.