Rajkot Game Zone Fire: गेम जोन में इस बच्चे ने ऐसे बचाई लोगों की जान | Gujarat
ABP News:गुजरात के राजकोट में हुए अग्निकांड का बड़ा सबूत मिला है...abp न्यूज़ को CCTV की EXCLUSIVE तस्वीरें मिली हैं...जिनमें साफ दिख रहा है कि...गेम जोन में वहां वेल्डिंग किया जा रहा था...जहां सैकड़ों लीटर पेट्रोल और डीजल रखा था...और वेल्डिंग के वक्त निकली चिंगारियों से आग लगी...जिसके चंद मिनट बाद पूरा गेम जोन आग की लपेट में आ गया...औऱ 28 लोगों की मौत हो हई...इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी होगी...गेम जोन में एक ऐसा लड़का भी मौजूद था...जिसकी सूझ बुझ के चलते कइयों को जान भी बची...उसने बताया कि जब वो और उसका चचेरा बाई बॉलिंग करने गए थे...तभीे आग लग गई...और आग इमरजेंसी एग्ज़िट के नीचे ही लगी थी...जिससे बाहर निकलने के रास्ते बंद हो गए...उसके बाद उसने स्टील की शीट तोड़कर करीब 15 लोगों की जान बंचाई...





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

