Ram Mandir Anniversary: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सीएम योगी ने रामलला की पूजा की | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिर ट्रस्ट के अनुसार, 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस समारोह में आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे. साथ ही, करीब 110 आमंत्रित वीआईपी भी इसमें शामिल होंगे. 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या मंदिर में नए रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, हिन्दू पंचांग के अनुसार आज ही के दिन ठीक एक वर्ष पहले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करते हुए, श्रीरामलला का मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ था. आज एक प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में उत्सव का शुभारंभ किया गया है. 500 वर्षों का ये इतिहास जिसकी दूरदर्शिता से संपन्न होकर गौरव का अनुभव हर राम भक्त को करा रही है, हम कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त करते हैं.