Ram Mandir Anniversary: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह, तीन दिन के भव्य उत्सव की तैयारी | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला की पहली वर्षगांठ पर आज शनिवार (11 जनवरी) से तीन दिवसीय उत्सव शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का महाभिषेक कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद परिसर स्थित अंगद टीले से पहली बार साधु-संतों और समारोह में शामिल होने वालों को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री के भी पहुंचने की संभावना है. मुख्यमंत्री योगी तकरीबन पांच घंटे तक अयोध्या में ही रहेंगे. भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजमान हुए थे. उस वर्ष के मुहूर्त के अनुसार इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव 11 जनवरी को मनाई जानी है. इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव मनाने की घोषणा की है. पहले दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी. इसमें गीत-संगीत, कला और साहित्य जगत की तमाम नामी गिरामी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी