Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर दर्शन के लिए ऐसे अनोखे भक्त आपने नहीं देखे होंगे | CM Yogi
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने पर पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल देखा गया. लोगों ने अपने घरों में दीये जलाकर यह उत्सव मनाया. दीपोत्सव के साथ-साथ लोगों ने खुशी में आतिशबाजी भी चलाई. वहीं, दुनिया के कई देशों में भी हिंदू समुदाय की ओर से इस अवसर का उत्सव मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने भी सोमवार को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अपने आवास पर दीये जलाकर उत्सव मनाया. ज्यादातर विपक्षी नेताओं ने इस प्राण प्रतिष्ठा के समारोह से दूरी बनाई और उनकी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं. कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के कई दलों के नेताओं को इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया था. सोमवार (22 जनवरी) को अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत आदि लोग शामिल हुए. राम मंदिर में प्रबंधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया, "मुख्यमंत्री स्वयं कल अयोध्या आए थे, अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई और रणनीति बनाई गई कि मंदिर में कतारों की व्यवस्था कैसे बेहतर की जाए। इसके लिए व्यवस्था की गई है। अब कोई असुविधा नहीं हो रही। हमारा अनुमान है कि कल 4-4.5 लाख लोगों ने दर्शन किया है."