Ram Navami Clash: 4 राज्य..धधकता 'बवाल', सुलगती 'नफरत' पर सवाल !
ABP News Bureau
Updated at:
01 Apr 2023 12:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहावड़ा में हिंसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी आमने सामने है, लगातार दोनों तरफ से दावे किए जा रहे हैं इस बीच हावड़ा में रामनवमी शोभा यात्रा की मुख्य संयोजक और दुर्गावाहिणी दक्षिण बंग की प्रमुख ऋतु सिंह ने एबीपी न्यूज से बात की है, ऋतु सिंह ने कहा है कि अगली बार बुलडोजर पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, आज हाईकोर्ट जाएंगे और हिंसा की CBI, NIA जांच की मांग करेंगे