Ram Navami Clash : महाराष्ट्र और गुजरात में रामनवमी हिंसा की नई तस्वीरें आई सामने
ABP News Bureau
Updated at:
01 Apr 2023 07:28 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम आपसे लगातार अपील कर रहे हैं ..कि शांति बनाए रखें...आप किसी भी मजहब के होंं...किसी भी धर्म को मानने वाले हों...ये बात समझ लीजिए कि हिंसा करने से..दंगा करने से कुछ हासिल नहीं होता... सिर्फ नुकसान होता है...सिर्फ संपत्ति का नुकसान नहीं... बल्कि आपसी भाईचारे में भी दरार पड़ सकती है...ऐसे जख्म मिलते हैं जिन्हें भरने में सालों साल का वक्त निकल जाता है...लेकिन फिर भी कुछ लोग उपद्रव करने से बाज नहीं आते...महाराष्ट्र और गुजरात में रामनवमी पर जो हिंसा हुई थी..उसकी नई तस्वीरें अब सामने आई हैं...