Agra में स्टील के पन्नों पर लिखी जा रही रामायण, 3000 किलो की विराट रामायण है बड़ी खास...
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
13 Jan 2024 09:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआगरा में विश्व की सबसे भारी विराट रामायण तैयार की जा रही है , स्टील से तैयार हो रही रामायण का भजन 3000 किलोग्राम होगा और अगर लंबाई चौड़ाई की बात करें तो 9 फीट बाय 5 फीट की लंबाई चौड़ाई रहेगी । स्टील के पन्नों पर उकेरकर रामायण को अंकित किया गया है जो जीवन पर्यंत सदैव के लिए सुरक्षित रहेगी । राममय माहौल में दुनिया की सबसे भारी विराट रामायण को श्री कृष्णा ग्रंथालय धरोहर संस्थान द्वारा तैयार किया जा रहा है