Satya Nadella के CAA पर दिए बयान का Ramchandra Guha ने किया समर्थन
ABP News Bureau
Updated at:
14 Jan 2020 09:57 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने बड़ा बयान दिया है. मैनहट्टन में कंपनी के ही एक कार्यक्रम में नडेलान ने कहा कि भारत में जो हो रहा है वो सैड और बैड है यनि दुखद है, बुरा है. वेबसाइट BuzzfeedNews के एडिटर-इन-चीफ बेन स्मिथ ने ट्विटर पर बताया है कि नडेला ने एक सवाल में जवाब ये बातें कही. बेन स्मिथ ने जैसे ही सत्या नडेला का बयान साझा किया, ट्विटर पर सत्या के समर्थन और विरोध में आवाजें उठने लगी. #SatyaNadella ट्विटर के वर्ल्ड ट्रेंड में चौथे नंबर पर है. विवाद के बाद माइक्रो साफ्ट इंडिया ने सत्या नडेला की तरफ से बयान जारी कर कहा कि हर देश को अपना कानून बनाने का हक, भारत में शरणार्थियों को भी मिले सम्मान. जाने माने इतिहास रामचंद्र गुहा ने नडेला के इस बयान का स्वागत किया है. गुहा ने ट्विटर पर लिखा है कि सत्या नडेला ने जो महसूस किया वो बताया है. रामचंद्र गुहा CAA को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमला करते रहे हैं. उन्होंने इस कानून का खुलकर विरोध किया है. पिछले महीने बेंगलुरु में CAA के विरोध में निकाली गई रैली में शामिल होने के चलते उन्होंने बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था.