Ramcharitmanas पर विवाद, RJD-JDU में बिगड़ी बात
पटना: जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने आरजेडी विधायक और प्रदेश के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) को नसीहत देते हुए कहा कि आप किस चीज को कहां बता रहे हैं यह भी बहुत जरूरी है. रामचरितमानस में चौपाई है, लेकिन किस संदर्भ में कही गई है यह भी लोगों को बताइए. इस तरीके से अगर आप रामचरितमानस की चौपाई को लोगों के बीच में रखिएगा और आप प्रदेश के शिक्षा मंत्री हैं तो नौजवानों में भ्रम पैदा होगा. शुक्रवार को मंत्री अशोक चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बातें कहीं.
अशोक चौधरी ने आगे कहा कि लोगों को हजारों साल से रामचरितमानस पर विश्वास है. महर्षि वाल्मीकि ने जब लिखा था तब रामचरितमानस इतना पॉपुलर नहीं हुआ था क्योंकि उनकी भाषा कठिन थी. इसके बाद जब तुलसीदास ने उसे जन-जन तक पहुंचाया. सबसे बड़ी बात है कि रामचरितमानस में सबरी कौन था? रामचरितमानस में वो नाविक और मल्लाह कौन था जिन्होंने भगवान राम को नदी पार कराया था.