Ramnavami Violence : रामभक्तों पर पथराव की क्या है असली वजह ? | Maharashtra | Gujarat | Delhi
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRama Navami 2023 Ruckus: देश भर में गुरुवार (30 मार्च) को भगवान राम का जन्मोत्सव यानी रामनवमी का त्योहार पूरे धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान देश के कई राज्यों में झड़पें भी देखने को मिली. गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में फतेहपुरा इलाके में रामनवमी के जुलूस पर पथराव किया गया. इसके अलावा पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) में भी रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव हुआ और वाहनों में आग भी लगाई गई.
मुंबई में मलाड (Malad) इलाके में हिंदू संगठनों द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस बार भी रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली गई थी. यह शोभायात्रा मालवानी इलाके से गुजरी तो दो पक्ष आमने सामने आ गए. शोभा यात्रा के आयोजकों का कहना है की उनपर पत्थरबाजी हुई. घटना के बाद पुलिस ने भीड़ को अलग-अलग किया. स्थानीय लोगों ने भी भीड़ को अलग-अलग किया.
गुजरात के वडोदरा में रामनवमी के दिन फिर पथराव की घटना देखने को मिली. फतेहापुर में रामनवमी की शोभायात्रा में पथराव किया गया जिसके बाद वहां तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. मामले को संभालने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पथराव की घटना में कई लोग घायल भी हो गए.