Rana Sanga Controversy: आगरा में 'जंग'..राणा सांगा पर संग्राम | Breaking Akhilesh Yadav | ABP News

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराणा सांगा विवाद के बीच समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर तोड़फोड़ और पथराव की घटना सामने आई है, जिसका आरोप करणी सेना पर लगा है. अब इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. इसके साथ ही सपा चीफ अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला है. सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारा कोई भी प्रयास राजपूत समाज या किसी अन्य समाज का अपमान करना नहीं है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करती है. हम कमजोर से कमजोर हर एक व्यक्ति को भी सम्मान दिलाना चाहते है. हमारा उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं हो सकता. समाजवादी पार्टी मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर रही. भाजपा ने इतिहास के कुछ विषयों को सदैव राजनीतिक लाभ उठाने के लिए और देश को धार्मिक-जातिगत आधार पर विभाजित करने के लिए इस्तेमाल किया है.