Ranveer Allahbadia Remarks : रणवीर और समय की सजा हो तय ! । India Got Latent
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
13 Feb 2025 08:54 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभी-अभी आपने जो देखा वो इस वक्त देश की सबसे बड़ी खबर बना हुआ है..यू-ट्यूब पर एक शो आता है जिसका नाम है - इंडियाज गॉट लेटेंट...शो के एक एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया से लेकर पूरा देश उबल रहा है....और इस पूरे विवाद का सबसे बड़ा चेहरा हैं 31 साल के बेहद मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया...रणवीर को देश के प्रधानमंत्री मोदी तक सम्मानित कर चुके हैं लेकिन पिछले हफ्ते इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर ने मां-बाप को लेकर एक ऐसी अभद्र टिप्पणी की जिसने मर्यादा शब्द को तार-तार कर दिया...मुंबई से लेकर असम तक FIR दर्ज हो चुकी है...रणवीर माफी मांग रहे हैं, लेकिन देश जवाब मांग रहा है कि मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता क्यों परोसी जा रही है?