Rao IAS Basement Case: धरना दे रहे छात्रों को एमसीडी कमिश्नर से मिलवाने ले जा रही पुलिस
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppOld Rajendra Nagar Accident: ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन स्टूडेंट्स की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर आज कोचिंग सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे सिविल सेवा के अभ्यर्थी मंगलवार को तीन छात्रों की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गए. विरोध प्रदर्शन छात्रों में से एक छात्र ने कहा कि दस अभ्यर्थियों ने पीड़ित परिवारों को पांच करोड़ रुपये का मुआवजा देने सहित उनकी मुख्य मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. कहीं न कहीं हमें एक छोटी सी उम्मीद थी कि प्रशासन हमारी बात सुनेगा, हमें सुना जाएगा, यूपीएससी कोचिंग लॉबी द्वारा सुना जाएगा, अधिकारी सुनेंगे, लेकिन चार दिनों के बाद हमें यह एहसास हुआ है कि यह विरोध कहीं नहीं जा रहा है. भूख हड़ताल कर रही एक महिला ने कहा, हमें गंभीरता से नहीं लिया जाता है. सिर्फ इसलिए कि हम अभ्यर्थी हैं, वे सोचते हैं कि हम टूट जाएंगे और कुछ दिनों बाद हम अपनी पढ़ाई पर वापस लौट जाएंगे. इसलिए यहां हम यह सुनिश्चित करने के लिए हैं कि हम न्याय नहीं मिलने तक यहीं डटे रहेंगे. वहीं एक अन्य प्रदर्शनकारी ने बताया कि मुख्य मांगों में पीड़ितों के परिवारों को पांच करोड़ रुपये का मुआवजा, घटना में दर्ज एफआईआर का पूरा ब्यौरा, समिति को एक निश्चित समय सीमा के भीतर रिपोर्ट देनी चाहिए और दिल्ली भर में लाइब्रेरी और कोचिंग के लिए बेसमेंट के इस्तेमाल पर रोक लगाना शामिल है.