Rau IAS Basement का मामला Bansuri Swaraj ने संसद में उठाया कई सवाल, जानिए पूरी खबर| ABP NEWS
दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 27 जुलाई को पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत के बाद से राष्ट्रीय राजधानी के लोग सकते में हैं. इस बीच घटना के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, एमसीडी ने एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से तीन लोगों की मौत की घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने का फैसला लिया है. मृतक छात्रों की पहचान तानिया सोनी (तेलंगाना), श्रेया यादव (UP) और नेविन डालविन (केरल) के तौर पर हुई है. दिल्ली अग्निशमन विभाग (DFS) के मुताबिक, शनिवार शाम करीब सात बजे राव आईएएस स्टडी सेंटर कोचिंग में जलभराव की सूचना मिली थी. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है.छात्रों की मौत पर तमाम साथी छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.