Ravindra Jadeja Retirement News: Virat Kohli और Rohit Sharma के बाद जडेजा ने भी किया संन्यास का एलान
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. हालांकि, रवींद्र जडेजा वनडे और टेस्ट में खेलते रहेंगे. शनिवार को भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया. वहीं, अब इस फेहरिस्त में रवींद्र जडेजा का नाम जुड़ गया है. इस तरह टी20 वर्ल्ड कप टाइटल जीतने के बाद भारत के 3 दिग्गज क्रिकेटर फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप ट्राफी के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- तहे दिल से आभार, मैं टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह रहा हूं. मैंने हमेशा एक गर्व से दौड़ने वाले घोड़े की तरह अपने देश के लिए 100 फीसदी दिया है और देता रहूंगा... टी20 वर्ल्ड कप जीतना सपने सच होने जैसा है, यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए शुक्रिया.