Reality Check: क्या दिल्ली के अस्पतालों ने वाकई जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन मिला?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की एक रिपोर्ट को लेकर विवाद उठ खड़ा हो गया है. कमेटी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली सरकार ने अपनी ज़रूरत से 4 गुना ज़्यादा ऑक्सीजन की डिमांड की. इसी रिपोर्ट में चार अस्पतालों के भी ज़िक्र किया गया है जिन्हें लेकर कहा गया है कि इन अस्पतालों में कम बेड होने के बावजूद अत्यधिक ऑक्सीजन इस्तेमाल की जो कि गलत प्रतीत होता है. ये चार अस्पताल सिविल लाइंस स्थित अरुणा आसफ अली अस्पताल, तुलगलकबाद का लाइफरेज़ अस्पताल, रोहिणी स्थिति ESIC मॉडल हॉस्पिटल और पालम कॉलोनी स्थित सिंघल हॉस्पिटल हैं. एबीपी न्यूज़ की टीम ने इन 4 में से 3 अस्पतालों से बात की. तीनों ही अस्पतालों ने रिपोर्ट में अपना नाम आने पर हैरानी जताई और रिपोर्ट में कही गई बात को गलत बताया.