Reasi Terror Attack: आतंकी हमले पर सियासत शुरू, Omar Abdullah ने मोदी सरकार को घेरा | Jammu Kashmir
Reasi Terror Attack: जम्मू कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर फायरिंग करने वाले संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर सुरक्षाबलों ने जारी कर दी है. इस हमले के पीछे सुरक्षा एजेंसियां दो विदेशी आतंकी अबू हमजा और अधून को जिम्मेदार मान रही हैं. इससे पहले राजौरी और पुंछ में हुए आतंकी हमले के पीछे भी इन्हीं दोनों आतंकवादियों का हाथ बताया गया था. इस आतंकी हमले में पुलिस ने 6 से 8 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. बता दें कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों की एक बस पर गोलीबारी की. इस हमले नौ लोगों की मौत हो गयी और 41 अन्य लोग घायल हो गये. ये बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी, तभी पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकवादियों ने इस पर हमला कर दिया था, जिस वजह से बस गहरी खाई में गिर गई थी.