Reliance Jio - का दावा Jio है दुनिया का सबसे तेज टेलीफोन मोबाइल नेटवर्क
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
28 Oct 2023 01:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटेलिकॉम की दुनिया में जियो का जलवा कामय है। जियो ने 4G के बाद 5G के मामले में जोरदार एंट्री मारी है। जियो ने करीब 1 साल पहले 5G सर्विस को रोलआउट किया था। वैसे तो बाकी टेलीकॉम कंपनी की तरह जियो खुद को सबसे बेहतरीन बता रहा था, लेकिन अब उसके दावे पर ग्लोबल कनेक्टिविटी इेंटेलिजेंस एजेंसी Ookla की मुहर लग गई है। Ookla के स्पीडटेस्ट में रिलायंस जियो ने 9 अवार्ड अपने नाम किए हैं। यह अवॉर्ड साल 2023 की पहली और दूसरी तिमाही के परफॉर्में के आधार पर दिए गए हैं।