नफरत का कलेजा चीर... भाईचारे की अनदेखी नजीर । Gujarat Gulbarg Society
ABP News Bureau
Updated at:
29 Oct 2022 11:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात में माहौल चुनावी है..गांधीनगर की गद्दी के लिए खूब जोरआजमाइश चल रही है..चुनावी पिच पर मजहबी मुद्दों का ज्वार है...चुनावी सरगर्मी के बीच आज जिक्र अहमदाबाद की उस गुलबर्ग सोसायटी का करेंगे..जहां 20 साल पहले नफरत की चिंगारी भड़की थी..इन 20 सालों में साबरमती में बहुत पानी बह गया..सवाल ये है कि जिस गुलबर्ग सोसाइट पर दो दशक से सियासत होती रही..आज उस गुलबर्ग के बाशिंदे..विकास के नक्शे पर कहां ठहरते हैं..आखिर 20 साल बाद गुलबर्ग सोसाइटी कहां खड़ी है..वहां माहौल कैसा है..क्या आज भी वहां 20 साल पुराने जख्मों का जिक्र होता है...देखिए ग्राउंड जीरो से अभिषेक उपाध्याय की सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ...20 साल बाद गुुलबर्ग सोसायटी