Rishi Sunak अपनी पत्नी Akshata Murthy संग अक्षरधाम मंदिर पहुंचे | G20 Summit
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppG20 Summit 2023 Live : यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रविवार (10 सितंबर 2023) की सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ऋषि सुनक ने अपने इस दौरे को लेकर एक दिन पहले ही जानकारी दी थी. अपनी 'हिंदू' जड़ों पर गर्व व्यक्त करते हुए ऋषि सुनक ने शनिवार को उम्मीद जताई थी कि जी20 शिखर सम्मेलन के बीच उन्हें भारत में एक मंदिर का दौरा करने का समय मिल सके. बताया जा रहा है कि सुनक मंदिर में 1 घंटे तक रहेंगे.
सुनक ने इससे पहले शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी काफी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि उनके मन में पीएम मोदी के लिए "अत्यधिक सम्मान" है और वह जी20 को भारी सफलता दिलाने में उनका समर्थन करने के इच्छुक हैं.
हिंदू होने पर जताया गर्व
ऋषि सुनक ने एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा, "मुझे हिंदू होने पर गर्व है. मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है और मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है कि जब मैं अगले कुछ दिनों तक यहां रहूंगा तो मैं मंदिर जा सकता हूं. हमने हाल ही में रक्षाबंधन मनाया था."