Sydney Test से बाहर Rohit Sharma! अब ये खिलाड़ी करेंगे कप्तानी!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार, 3 जनवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवा व अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. यह खबर भारतीय खेमे से है. कप्तान रोहित शर्मा सिडनी में खेला जाने वाला पांचवा टेस्ट नहीं खेलेंगे. इस मुकाबले से जुड़े 3 बड़े अपडेट सामने आए हैं. बता दें कि आकाशदीप चोटिल होने की वजह से सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की हिस्सा नहीं होंगे. आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है. वह लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी करेंगे. इसके अलावा केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं रोहित की जगह टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है. यह पूरी तरह से साफ है कि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पांचवें टेस्ट में पारी की शुरुआत करेंगे. तीन नंबर पर शुभमन गिल खेलते दिखेंगे. इसके बाद चार नंबर पर विराट कोहली और पांच नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलेंगे.