Gorakhpur पहुंचे RSS प्रमुख Mohan Bhagwat, CM Yogi से कर सकते हैं मुलाकात | UP Politics
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppYogi Adityanath-Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख (आरएसएस) मोहन भागवत की गुरुवार (13 जून) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने वाले हैं. उनकी ये मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है, जब उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था. यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से महज 33 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. पिछले चुनाव में उसकी सीटों की संख्या 60 से ज्यादा थी. दरअसल, संघ प्रमुख भागवन अपने पांच दिनों की यात्रा के तहत कल से ही गोरखपुर में हैं. यहां पर आरएसएस का वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. ये कार्यक्रम चार प्रांतों का चल रहा है, जिसमें काशी गोरखपुर, अवध और कानपुर शामिल हैं. योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (14 जून) को गोरखपुर विकास को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं. इसके तहत वह आज शाम गोरखपुर पहुंचने वाले हैं. ऐसे में आज रात या फिर कल सुबह वह संघ प्रमुख से मिल सकते हैं.