Rupauli Bypoll: बेटे की वजह से मुश्किल में Bima Bharti..क्या Lalu Yadav देंगे टिकट? | Bihar Politics
पूर्णिया की रूपौली थाना पुलिस मंगलवार (18 जून) को अचानक आरजेडी नेता बीमा भारती के घर उनके बेटे को तलाश करते हुए पहुंच गई. छानबीन करने के लिए आई पूर्णिया पुलिस ने बीमा भारती से उनके बेटे के बारे में पूछा. दरअसल उनके बेटे पर रंगदारी मांगने और हत्या करने के लिए सुपारी देने का आरोप है. पुलिस के घर में अचानक आने पर बीमा भारती काफी नाराज दिखीं. उन्होंने कहा कि उनका बेटा थाने जाएगा वहीं पूछताछ पुलिस करेगी. सरकार में नहीं हैं तो अचानक से सरकारी आवास में घुसकर आप लोग एक महिला को परेशान करिएगा. उपचुनाव से पहले बीमा भारती की बढ़ सकती है परेशानी दरअसल आज ही बीमा भारती लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास गईं थीं. वो रूपौली सीट से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं. इससे पहले वो इसी सीट से जेडीयू की विधायक थीं. लेकिन जेडीयू से इस्ताीफा देने के बाद वो आरजेडी में चली गईं और अब आरजेडी से टिकट मिलने की उम्मीद लगाए हुईं है. इस बीच बेटे के मामले में उनके आवास पर पुलिस का पहुंचना और जांच में बेटे का नाम आना उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. बता दें कि भवानीपुर में बीते दो जून को व्यवसायी गोपाल यादुका की दिनदहाड़े हत्या हुई थी. इस मामले में आरजेडी नेता और लोकसभा चुनाव में आरजेडी की प्रत्याशी रहीं बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार पर आरोप है कि उन्होंने व्यवसायी की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी. बीते सोमवार को ही इस मामले में पुलिस ने एक शूटर और लाइनर को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है. पुलिस अब इस मामले में बीमा भारती के बेटे से पूछताछ करना चाहती है, जिसे लेकर वो उनके आवास पहुंची थी.