Russia Ukraine War Day 32: NATO का दावा-1 महीने में 7 से 15 हजार रूसी सैनिक युद्ध में मारे गए
ABP News Bureau
Updated at:
27 Mar 2022 02:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुलेटिन में बात उस युद्ध की जिसने पूरी दुनिया को परेशान किया हुआ है. रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 32वां दिन है. हर बढ़ते दिन के साथ तबाही बढ़ती जा रही है. यूक्रेन का आरोप है कि रूस ने हमले तेज कर दिए है. खारकीव-लीव-मारियूपोल से धमाके की तस्वीरें सामने आई है, हालांकि दूसरी तरफ NATO ने कहा है कि पिछले 1 महीने में 7 हजार से 15 हजार रूसी सैनिक यूद्ध मारे गए हैं.